4. हमारी वित्तीय संस्थाएँ
1. वित्तीय संस्थान पूरा करते हैं :
(a) स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें
(b) खाद्यान संबंधी जरूरतें
(c) ऋण संबंधी जरूरतें
(d) जल संबंधी जरूरतें
(c)
2. सरकारी वित्तीय संस्था नहीं है :
(a) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(c) साहूकार
(d) इलाहाबाद बैंक
(c)
3. अर्द्ध सरकारी वित्तीय संस्था है :
(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(a)
4. बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति है : [19 (A) II]
(a) प्रो० इकबाल युनुस
(b) प्रो० मो० युनुस
(c) मो० रहीम युनुस
(d) मो० शफीक युनुस
(b)
5. वित्तीय संस्थाओं के प्रकार होते हैं :
(a) पाँच (b) चार (c) तीन (d) दो
(d)
6. देश की संगठित बैंकिग प्रणाली के प्रकार हैं :
(a) तीन (b) चार (c) दो (d) एक
(c)
7. भारत में एक संगठित पूँजी बाजार है :
(a) पटना (b) कोलकाता
(c) मुंबई (d) दिल्ली
(c)
8.राज्य स्तरीय गैर संस्थागत वित्तीय संस्था है :
(a) सहकारी बैंक (b) भूमि विकास बैंक
(c) व्यापारी (d) व्यावसायिक बैंक
(c)
9. राज्य स्तरीय संस्थागत वित्तीय संस्था है :
(a) सहकारी बैंक (b) महाजन
(c) व्यापारी (d) सेठ-साहुकार
(a)
10. आज भी ऋण प्राप्त करने का सबसे लोकप्रिय स्त्रोत है :
(a) बैंक (b) रिस्तेदार एवं अन्य
(c) महाजन (d) इनमें कोई नहीं
(c)
11. ग्रामीण परिवारों द्वारा संस्थागत स्त्रोत से लिया गया ऋण प्रतिशत है (साख के स्रोत, 2003) :
(a) 52 प्रतिशत (b) 27 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत (d) 25 प्रतिशत
(d)
12. बिहार में प्राथमिक सहकारी कृषि साख समितियों की संख्या है (ड्राफ्ट दसवीं पंचवर्षीय योजना) :
(a) 6842 (b) 6840
(c) 6841 (d) 6843
(a)
13. बिहार में सहकारी बैंक द्वारा उपलब्ध सहकारी साख व्यवस्था है :
(a) द्विस्तरीय (b) चार-स्तरीय
(c) त्रिस्तरीय (d) पाँच-स्तरीय
(c)
14. गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करनेवाला सबसे लोकप्रिय साधन है :
(a) देशी बैंकर (c) व्यापारी
(b) महाजन (d) सहकारी बैंक
(b)
15. इनमें से कौन संस्थागत वित्त साधन है :
(a) सेठ-साहुकार (b) रिश्तेदार
(c) व्यावसायिक बैंक (d) महाजन
(c)
16. भारत के केन्द्रीय बैंक कौन है ?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(a)
17. बैंक का कार्य नहीं है :
(a) लॉकर सुविधा
(b) स्वयं सहायता समूह बनाना
(c) नगद साख (d) क्रेडिट कार्ड
(d)
18. भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारंभ कब हुआ ?
(a) 1904 (b) 1905
(c) 1907 (d) 1920
(a)
19. व्यवसायिक बैंक निम्न राशि जमा नहीं करता :
(a) चालू जमा (b) संचयी जमा
(c) स्थायी जमा (d) अग्रिम जमा
(d)
20. भारत की वित्तीय राजधानी (Financial Capital) किस शहर को कहा गया है ?
(a) मुंबई (b) दिल्ली
(c) पटना (d) बंगलौर
(a)
5. रोजगार एवं सेवाएँ
1. 'सिलिकॉन शहर' के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(a) हैदराबाद (b) बेंगलुरु
(c) पूना (d) अहमदाबाद
(b)
2. कृषि क्षेत्र में पायी जाती है :
(a) पूर्ण बेरोजगारी
(b) छिपी हुई बेरोजगारी
(c) बेरोजगारी (d) उग्र बेरोजगारी
(b)
3. उदारीकरण और वैश्वीकरण ने सेवा क्षेत्र में लायी है :
(a) मध्यम प्रगति (b) धीमी प्रगति
(c) काफी तेज प्रगति (d) कोई प्रगति नहीं
(c)
4. नरेगा बनाई गयी है:
(a) शहरी क्षेत्र के लिए
(b) महानगरों के लिए
(c) ग्रामीण क्षेत्र के लिए
(d) इनमें कोई नहीं
(c)
5. जवाहर रोजगार योजना लागू की गयी :
(a) 1989 (b) 1990
(c) 1988 (d) 1987
(a)
6. छिपी बेरोजगारी पाई जाती है :
(a) सेवा क्षेत्र में (b) कृषि क्षेत्र में
(c) औद्योगिक क्षेत्र में (d) इनमें से कोई नहीं
(b)
7. भारत में कॉल सेन्टरों की संख्या :
(a) स्थिर है (b) घटी है
(c) बढ़ी है (d) उपर्युक्त तीनों
(c)
8. आउटसोर्सिंग का सर्व-प्रमुख क्षेत्र है :
(a) भारत (c) श्रीलंका
(b) नेपाल (d) पाकिस्तान
(a)
9. 'ऑल इंडिया रेडियो' का नाम बदलकर आकाशवाणी कब किया गया ?
(a) 1936 ई० में (b) 1947 ई० में
(c) 1957 ई० में (d) 1960 ई० में
(c)
10. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?
(a) दो (b) चार
(c) छ: (d) आठ
(a)
11. बाजार की व्यापकता का विस्तार भारत से गया है:
(a) पूरा यूरोप (b) पूरा एशिया
(c) पूरी दुनिया (d) इनमें कोई नहीं
(c)
12. मॉल उपलब्ध कराता है, वस्तुएँ :
(a) एक ही स्थान पर (b) कुछ वस्तुएँ
(c) अलग-अलग स्थान पर
(d) कुछ चुनी हुई वस्तुएँ
(a)
13- मानव पूँजी के प्रमुख घटक कितने
(a) 6 (b) 4 (c) 5 (d) 8
(c)
14. रोजगार एवं सेवा एक-दूसरे के हैं :
(a) विरोधी (b) पूरक
(c) परस्पर (d) 'B' और 'C' दोनों
(d)
15. नरेगा एक कार्यक्रम है :
(a) जिला स्तर का (b) राष्ट्रीय स्तर का
(c) प्रांतीय स्तर का (d) विश्व स्तर का
(b)
16. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है ?
(a) कोयला (b) पेट्रोलियम
(c) विद्युत (d) इनमें से सभी
(d)
17. कौन-सी सेवा सरकारी है ?
(a) शिक्षा सेवा (b) बैंगिंक सेवा
(c) यातायात सेवा (d) स्वास्थ्य सेवा
(b)
18. कौन-सी सेवा गैर सरकारी है ?
(a) सैन्य सेवा (b) वित्त सेवा
(c) मॉल सेवा (d) रेल सेवा
(c)
19. आर्थिक आधारभूत संरचना नहीं है :
(a) वित्त (b) ऊर्जा
(c) संचार (d) शिक्षा
(d)
20. बिहार सम्पन्न है :
(a) उद्योग (b) पशुपालन
(c) खनिज (d) कृषि
(d)
6. वैश्वीकरण
1. निम्नांकित में निवेश की सुविधा नहीं है :
(a) बिजली बिल (b) भूमि
(c) भवन (d) मशीन
(a)
2. विदेशी निवेश का उद्देश्य होता है :
(a) हानि (b) न लाभ न हानि
(c) लाभ (d) उपर्युक्त तीनों
(c)
3. प्रौद्योगिकीकरण के विकास से वैश्वीकरण की गति प्रभावित हुई है:
(a) तेज गति से (b) धीमी गति से
(c) मध्यम गति से (d) सुस्त गति से
(a)
4. डब्लू० टी० ओ० का विस्तारित रूप है:
(a) Women trade organisation
(b) World trade organisation
(c) World tour organisation
(d) Weak trade organisation
(b)
5. आज के पहले आए वैश्वीकरण के दौर का वर्ष था :
(a) 1670-1714 (b) 1770-1914
(c) 1870-1914 (d) 1871-1924
(c)
6. वैश्वीकरण का नकारात्मक प्रभाव बिहार में पड़ा :
(a) अपेक्षाकृत कम (b) साधारण
(c) अपेक्षाकृत ज्यादा (d) इनमें कोई नहीं
(a)
7. भारत में आर्थिक सुधार आरम्भ हुआ :
(a) 1991 (b) 1990
(c) 1992 (d) 1993
(a)
8. बाजार व्यवस्था का महत्त्वपूर्ण अंग है :
(a) उपभोग (b) ब्याज
(c) सम्पत्ति (d) जमीन
(a)
9. भारत सदस्य नहीं है :
(a) दक्षेस का (b) ओपेक का
(c) जी-15 का (d) डब्ल्यू० टी०ओ० का
(b)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें