3. जीव जनन कैसे करते हैं ? Class 10 13 november 2024

3. जीव जनन कैसे करते हैं ?
 

1. पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन होता है ?

(a) पत्तियों द्वारा (b) फूलों द्वारा

(c) तना द्वारा (d) कोई नहीं

 

2. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है :

(a) अण्डाशय (b) गर्भाशय

(c) शकवाहिका (d) डिम्बवाहिनी

 

3. नरयुग्मक एवं मादायुग्मक के संग्लन को कहते हैं :

(a) किण्वन (b) बौनापन

(c) मधुमेह (d) कोई नहीं

 

4. निम्नलिखित में से कौन एकलिंगी पादप का उदाहरण है ?

(a) सरसों (b) गुड़ह

(c) पपीता (d) मटर

 

5. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है ?

(a) अमीबा (b) यीस्ट

(c) मलेरिया (d) पैरामीशियम

 

6. फूलों (पुष्यों) में नर प्रजनन अंग होता है :

(a) पुंकेसर (b) अडंप

(c) वर्त्तिकाग्र (d) वर्तिका

 

7. द्विखण्डन होता है-

(a) अमीबा           (b) पैरामिशियम

(c) लीशमैनिया में (d) इनमें से सभी

 

8. निम्न में से किस जीव में बहु-विखंडन होता है?

(a) अमीबा                (b) हाइड्रा

(c) मलेरिया परजीवी (d) यीस्ट

 

9. ब्रायोफाइलम के कौन-से भाग में कायिक प्रवर्धन होता है-

(a) पत्तियाँ (b) जड़

(c) तना (d) फूल

 

10. मानव-मादा में अंडाणु निषेचन होता है-

(a) गर्भाशय में

(b) अंडाशय में

(c) योनि में   

(d) फैलोपियन नलिका में

 

11. तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है-

(a) पोदीने में (b) हल्दी में

(c) अदरक में (d) सभी में

 

12. खंडन द्वारा जनन होता है-

(a) मेंढक में

(b) सितारा मछली में

(c) टिड्डे में

(d) कौए में


 13. कायिक प्रवर्धन सम्भव है-

(a) जड़ द्वारा

(b) तना द्वारा

(c) पत्ती द्वारा

(d) उपरोक्त सभी द्वारा

 

14. तने पर अपस्थानिक कलियाँ पायी जाती हैं-

(a) पोदीने में

(b) आलू में

(c) ब्रायोफिलम में

(d) सभी में

 

15. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है-

(a) हाइड्रा में

(b) मटर में

(c) शैवाल में

(d) प्लाज्मोडियम में

 

16. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है-

(a) अमीबा में

(b) यीष्ट में

(c) प्लाज्मोडियम में

(d) लेस्मानिया में

 

17. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है ?

(a) अंडाशय

(b) गर्भाशय

(c) शुक्र वाहिका

(d) डिम्ब वाहिनी

 

18. परागकोश में होते हैं-

(a) बाह्य दल

(b) अंडाशय

(c) अंडप

(d) परागकण

 

19. गतिशील जनन कोशिका को नर युग्मक तथा जिस जनन कोशिका में भोजन का भण्डार संचित होता है। उसे क्या कहते हैं ?

(a) जननांग

(b) उभयलिंगी

(c) परागकण

(d) मादा युग्मक

 

20. एड्स रोग का प्रमुख कारण है-

(a) असुरक्षित यौन सम्र्पक

(b) खून की कमी

(c) विटामिन की कम

(d) पोषण की कमी

 

21. पंखुड़ियों का रंग अधिकतर-

(a) पीला होता है

(b) हरा होता है

(c) लाल होता है

(d) सफेद होता है

 

22. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है ?

(a) पुंकेसर

(b) स्त्रीकेसर

(c) अंडाशय

(d) बीज

 

23. पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रकार के अनुवर्तन से संबंधित है ?

(a) प्रकाशानुवर्तन (फोटोट्रॉपिज्म)

(b) गुरुत्वानुवर्तन

(c) जलानुवर्तन (हाइड्रोट्रॉपिज्म)

(d) रसायनानुवर्तन (केमोट्रॉपिज्म)

 

24. भ्रूण को माँ के रूधिर से ही पोषण मिलता है, इसके लिए एक विशेष संरचना होती है जिसे कहते हैं :

(a) अंडवाहिका

(b) अंडाशय

(c) प्लैसेंटा

(d) इनमें से सभी

 

25. निम्नांकित में से कौन पुनरूद्भवन का उदाहरण है ?

(a) हाइड्रा

(b) अमीबा

(c) स्पाइरोगाइरा

(d) इनमें से कोई नहीं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें