5. रोजगार एवं सेवाएँ Test Question held on 11th November 2023


1. 'सिलिकॉन शहर' के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(a) हैदराबाद
(b) बेंगलुरु
(c) पूना
(d) अहमदाबाद
 
2. कृषि क्षेत्र में पायी जाती है :
(a) पूर्ण बेरोजगारी
(b) छिपी हुई बेरोजगारी
(c) बेरोजगारी
(d) उग्र बेरोजगारी
 
3. उदारीकरण और वैश्वीकरण ने सेवा क्षेत्र में लायी है :
(a) मध्यम प्रगति
(b) धीमी प्रगति
(c) काफी तेज प्रगति
(d) कोई प्रगति नहीं
 
4. नरेगा बनाई गयी है :
(a) शहरी क्षेत्र के लिए
(b) महानगरों के लिए
(c) ग्रामीण क्षेत्र के लिए
(d) इनमें कोई नहीं
 
5. जवाहर रोजगार योजना लागू की गयी 
(a) 1989 (b) 1990
(c) 1988 (d) 1987
 
6. छिपी बेरोजगारी पाई जाती है :
(a) सेवा क्षेत्र में
(b) कृषि क्षेत्र में
(c) औद्योगिक क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं
 
7. भारत में कॉल सेन्टरों की संख्या :
(a) स्थिर है (b) घटी है
(c) बढ़ी है (d) उपर्युक्त तीनों
 
8. आउटसोर्सिंग का सर्व-प्रमुख क्षेत्र है :
(a) भारत (b) नेपाल
(c) श्रीलंका (d) पाकिस्तान
 
9. 'ऑल इंडिया रेडियो' का नाम बदलकर आकाशवाणी कब किया गया ?
(a) 1936 ई० में
(b) 1947 ई० में
(c) 1957 ई० में
(d) 1960 ई० में
 
10. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है?
(a) दो (b) चार
(c) छः (d) आठ
 
11. बाजार की व्यापकता का विस्तार भारत से गया है:
(a) पूरा यूरोप (b) पूरा एशिया
(c) पूरी दुनिया (d) इनमें कोई नहीं
12. मॉ
 उपलब्ध कराता है, वस्तुएँ :
(a) एक ही स्थान पर
(b) कुछ वस्तुएँ
(c) अलग-अलग स्थान पर
(d) कुछ चुनी हुई वस्तुएँ
 
13. मानव पूँजी के प्रमुख घटक कितने हैं:
(a) 6 (b) 4
(c) 5 (d) 8
 
14. रोजगार एवं सेवा एक-दूसरे के हैं:
(a) विरोधी (c) परस्पर
(b) पूरक
(d) 'B' और 'C' दोनों
 
15. नरेगा एक कार्यक्रम है :
(a) जिला स्तर का
(b) राष्ट्रीय स्तर का
(c) प्रांतीय स्तर का
(d) विश्व स्तर का
 
16. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है ?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) विद्युत
(d) इनमें से सभी
 
17. कौन-सी सेवा सरकारी है ?
(a) शिक्षा सेवा (b) बैंगिक सेवा
(c) यातायात सेवा
(d) स्वास्थ्य सेवा
 
18. कौन-सी सेवा गैर सरकारी है ?
(a) सैन्य सेवा (c) मॉल सेवा
(b) वित्त सेवा (d) रेल सेवा
 
19. आर्थिक आधारभूत संरचना नहीं है :
(a) वित्त (b) ऊर्जा
(c) संचार (d) शिक्षा
 
20. बिहार सम्पन्न है:
(a) उद्योग (b) पशुपालन
(c) खनिज (d) कृषि
 
21. मानव पूँजी निर्माण के प्रमुख घटक नहीं है ?
(a) भोजन (b) वस्त्र
(c) शिक्षा (d) कोई नहीं
 
22. आर्थिक विकास का दूसरा क्षेत्र है :
(a) कृषि क्षेत्र (c) सेवा क्षेत्र
(b) उद्योग क्षेत्र (d) शिक्षा क्षेत्र
 
23. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
(a) कृषि क्षेत्र (b) विज्ञान क्षेत्र
(c) शिक्षा क्षेत्र (d) सेवा क्षेत्र
 
24. कौन बीमारू (BIMARU) राज्य नहीं है ?
(a) बिहार (b) उड़ीसा
(c) कर्नाटक 2(d) मध्य प्रदेश
 
25 . मनरेगा शुरू हुई थी :
(a) आन्ध्र प्रदेश में
(b) राजस्थान में
(c) गुजरात में
(d) कर्नाटक में

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें